Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिश का 9 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली में निधन हो गया था. एक्टर की अचानक मौत से उनके परिवार और फैंस को काफी सदमा लगा है. वहीं तमाम बड़ी हस्तियों ने भी सतीश की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोकाकुल परिवार को पत्र भेजकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी. वहीं अब एक्टर अनुपम खेर ने दिवंगत सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक के पीएम मोदी के सांत्वना लेटर पर रिएक्शन पोस्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अपनी पोस्ट में शशि ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा है.
शशि कौशिक ने पीएम मोदी के सांत्वना संदेश पर किया रिएक्ट
बता दें कि अनुपम खेर ने दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक की पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट में पीएम मोदी के लेटर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, दुख दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है! जब देश के प्रधानसेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते है, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है! मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी फैंस की तरफ़ से मैं आपको धन्यवाद देती हूं और प्रभु से आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु की प्रार्थना करती हूं. सादर! शशि कौशिक.”
सतीश कौशिक की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था
बता दें कि इससे पहले सतीश कौशिक के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया था. पीएम ने लिखा था, “सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से बहुत ज्यादा दुखी हूं. उन्होंने लोगों के दिलों को जीता. वो एक क्रिएटिव और जीनियस इंसान थे.”
सतीश कौशिक मौत मामले की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस
बता दें कि सतीश कौशिक दिल्ली में अपने दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने आए थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी और अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.