देश में कोरोना टीकाकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. 60 साल से ज्यादा और 45 साल तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक मार्च से दूसरे फेज का टीकाकरण किया जा रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड कई सेलेब्स भी शामिल हैं. सभी सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई और ट्वीट कर बताया कि उन्होंने टीका ले लिया है.


सतीश शाह को हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. टीका लेने के बाद ट्विटर पर उन्होंने इसका अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि टीका लेने के लिए मैंने वीआईपी एंट्रेस का इस्‍तेमाल नहीं किया. उन्होंने बताया कि टीका लेने के लिए करीब 3 घंटे तक लाइन में खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्‍हें 'डांट' भी पड़ गई.





अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए उन्होंने लिखा बाहर तो काफी बवाल था, लेकिन अंदर सबकुछ अनुशासन के साथ होता दिखाई दिया. मुझे हल्की सी डांट भी पड़ी कि मैंने वीआइपी एंट्रेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?


इसका जवाब उन्होंने दिया कि मुझे आरके लक्ष्मण के आम आदमी वाले किरदार के रूप में अच्छा लगा. सतीश शाह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जब Salman Khan को पता चली थी Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan की शादी की बात, कुछ ऐसा था रिएक्शन