नई दिल्ली : हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि महानायक अमिताभ बच्चन एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और एनडीए ने रामनाथ कोविंद को अपने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया.
अमिताभ के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अमिताभ से बढ़िया उम्मीदवार हमारी नजरों में कोई और नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'अभी तो जगह है नहीं, पर हमारी अभी भी ख्वाहिश है कि बच्चन साहब हर मुकाम पर कामयाब रहें.'
उन्होंने आगे कहा, 'इतना अनुभवी आदमी, इतना बढ़िया आदमी, इतनी अच्छी छवि है लोगों में सो अमिताभ से बढ़िया उम्मीदवार हमारी नजरों में ना आज है और ना ही कल कोई और हो सकता है.'
शत्रुघ्न सिन्हा से जब 20 तारीख को आनेवाले राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने अपने मशहूर अंदाज में कहा, 'खामोश.'
क्या अमिताभ को होना चाहिए राष्ट्रपति उम्मीदवार? शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया यह बयान...
एबीपी न्यूज़
Updated at:
18 Jul 2017 11:24 PM (IST)
अमिताभ के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अमिताभ से बढ़िया उम्मीदवार हमारी नजरों में कोई और नहीं हो सकता.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -