नई दिल्ली: सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने पर कहा कि कहा कि कभी नहीं से देर भली. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त अमिताभ बच्चन से सम्मान प्राप्त करके उन्हें अच्छा लगा.
सिन्हा ने कहा, ‘‘कोई इससे ज्यादा क्या कह सकता है.. कभी नहीं से देर भली.’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘ पुरस्कार की खुशी तब कई गुना बढ़ गई, जब इसे मुझे मेरे दोस्त और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वरिष्ठ निर्देशक सुभाष घई और मेरी प्रिय बेटी सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी में दिया.’’
देव आनंद के साथ ‘प्रेम पुजारी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले सिन्हा ने 200 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया है.
उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘काला पत्थर’, ‘दोस्ताना’, ‘नसीब’ और ‘गौतम गोविंदा’ हैं.