100 Greatest Films List: ब्रिटिश फिल्म संस्थान द्वारा प्रकाशित मंथली मैग्जीन साइट एंड साउंड ने साल 2022 (Sight And Sound List 2022) की सौ सबसे महानतम फिल्मों की सूची जारी कर दी है. इसमें एक भारतीय फिल्म को भी जगह मिली है. साथ ही इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला डायरेक्टर की फिल्म को पहला स्थान मिला है. 


साइट एंड साउंड की साल 2022 की लिस्ट में 100 महानतम फिल्मों में बेल्जियम की महिला फिल्म मेकर चैंटल एकरमैन (Chantal Akerman) के 1975 के ड्रामा जीन डायलमैन को पहला स्थान मिला है, वहीं 23 क्वाई डू कॉमर्स, 1080 ब्रुक्सेल्स दूसरे और तीसरे स्थान पर टॉप थ्री में हैं. वहीं फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. 'पाथेर पांचाली' साल1955 में रिलीज हुई थी.


70 सालों में पहली बार महिला डायरेक्टर की फिल्म को मिला स्थान
इस साल साइट एंड साउंड के प्रोगाम 1,639 लोगों ने भाग लिया था जिसमें आलोचक, प्रोग्रामर, क्यूरेटर और एजुटेकर्स शामिल थे. इनकी वोटिंग के आधार पर ही फिल्म को पहले से 100वें स्थान पर रखा जाता है. 70 सालों में पहली बार साइट एंड साउंड की वोटिंग में एक महिला द्वारा निर्देशित फिल्म को पहला स्थान दिया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स डायरेक्टर चैंटल एकरमैन (Chantal Akerman) को बधाई दे रहे हैं.  






क्या है साइट एंड साउंड मैग्जीन ?
बता दें कि, साइट एंड साउंड ब्रिटिश फिल्म संस्थान द्वारा प्रकाशित की जाती है. यह एक मंथली फिल्म मैग्जीन है जो साल 1952 से चल रही. हर 10वें साल मैग्जीन सौ बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी करती है. इसमें दुनिया बर की सबसे महानतम फिल्मों का आंकलन किया जाता है. 


साल 1952 में जब साइट एंड साउंड की पहली सूची जारी की गई थी तो डायरेक्टर विटोरियो डी सिका की 'बाइसिकल थीव्स (Bicycle Thieves) लिस्ट में सबसे ऊपर थी. ऑरसन वेल्स की फिल्म सिटीजन केन 1962, 1972, 1982, 1992 और 2002 में लिस्ट में टॉप पर कायम रही थी. साल 2012 में अल्फ्रेड हिचकॉक की वर्टिगो ने पहला स्थान हासिल किया था. 


यह भी पढ़ें- मास्को की सड़कों पर दिखा 'पुष्पा' का फीवर, 'सामी' पर रूसी महिलाओं ने किया जबरदस्त डांस