Song: जबरदस्त डायलॉग से शुरू हुआ 'सत्यमेव जयते' का गाना 'तेरे जैसा', जॉन-आयशा के रोमांस पर हुआ खत्म
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते' का नया गाना 'तेरे जैसा' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा पर फिल्माया गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते' का नया गाना 'तेरे जैसा' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा पर फिल्माया गया है. ये गाना काफी रोमांटिक है. गाने में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबते नजर आ रहे हैं. गाने में रोमांटिक कैमिस्ट्री के साथ-साथ लीरिक्स भी दिल को छू लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर रिलीज होते इस सॉन्ग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Video: कैमरे को देखते ही घबरा गईं प्रियंका चोपड़ा, इंगेजमेंट रिंग उंगली से निकालकर छिपाती नज़र आईं
गाने की खास बात ये हैं कि इस गाने की शुरुआत एक डायलॉग से होती है. जॉन अब्राहम कहते हैं कि लगता है बचपन में तुम्हारे मां बाप ने तुम्हें सिखाया नहीं कि आग के साथ नहीं खेलते हैं. इसके जवाब में आयशा शर्मा कहती हैं- क्यूं डर है कि मैं जल जाऊंगी. इसके बाद शुरू होता है दोनों का रोमांस.
VIDEO: प्रियंका चोपड़ा के ‘भारत’ छोड़ने के सवाल को यूं टाल गए सलमान खान
इस गाने को अरको और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल लिखे हैं अरको मुखर्जी ने लिखे हैं. बता दें कि सत्यमेव जयते के सभी गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला गाना है 'दिलबर' जिसे जॉन अब्राहम और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है. इस फिल्म को निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
VIDEO: निक जोनास के कंसर्ट में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा, मचा दिया हंगामा
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ होने वाली है. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म से पहले जॉन अब्राहम फिल्म 'परमाणु' में नजर आए थे, वहीं आयशा शर्मा की ये डेब्यू फिल्म है. आयशा शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं. फिल्म में जहां जॉन जबरदस्त एक्शन में दिखाई देने वाले हैं वहीं अभिनेता मनोज वाजपेयी फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज कर दिया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.