Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: कार्तिक-कियारा की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को मिली अच्छी ओपेनिंग, फर्स्ट डे का कलेक्शन जानिए
Satyaprem Ki Katha Box Office: ‘सत्यप्रेम की कथा’ सिनेमाघरों में बकरीद की छुट्टी पर रिलीज हुई. फिल्म को ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि ये भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ सिनेमाघरों में 29 जून को बकरीद के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्स्ड रिव्यू मिला है. हालांकि फिल्म में कार्तिक और कियारा की यूनिक लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को छू गई है और इसी के साथ फिल्म को ओपनिंग ठीक-ठाक रही है. चलिए यहां जानते हैं कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया?
‘सत्यप्रेम की कथा’ ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया?
‘सत्यप्रेम की कथा’ का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया है. खास बात ये है कि कार्तिक-कियारा की जोड़ी इससे पहले सुपर-सक्सेसफुल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई थी. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं ‘सत्यप्रेम की कथा’ में एक बार फिर स्क्रीन पर कार्तिक और कियारा की मैजिकल केमिस्ट्री नजर आ रही है. हालांकि ये फिल्म ओपनिंग डे पर कार्तिक और कियारा की ही ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई. बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शन ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई के पहले दिन के आंकड़े शेयर किये हैं जिसके मुताबित कार्तिक और कियारा की यूनिक लव स्टोरी वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में 9.25 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर हाईएस्ट कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
‘सत्यप्रेम की कथा’ के वीकेंड पर कमाई करने की उम्मीद
‘सत्यप्रेम की कथा’ को मेकर्स ने बकरीद की छुट्टी देखते हुए रिलीज किया था. हालांकि छुट्टी का फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. वहीं अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ेगी और अच्छी कमाई करेगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ उनकी ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?
‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टार कास्ट
‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिय आर्यन ने सत्यप्रेम अग्रवाल का रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में कियारा आडवाणनी कथा कपाड़िया के किरदार में हैं. ये फिल्म सत्यप्रेम और कथा की यूनीक लव स्टोरी पर बेस्ड है. समीर विदवान के निर्देशन में बनी फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक और कियारा के अलावा राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया सहित कईं बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं. ये प्रोजेक्ट नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान