SatyaPrem Ki Katha BO Day 10: एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों काफी खुश हैं और हों भी क्यों न. उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म जो कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में ही 60 करोड़ का आकंड़ा टच कर लिया है. शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ थोड़ा डाउन हुआ था लेकिन शनिवार को फिल्म ने पकड़ बना ली है.


शनिवार को कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन


इससे पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया ने भी शानदार कमाई की थी. दोनों की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की बात करें तो इसने दसवें दिन 4.85 करोड़ का कारोबार किया. इसी के बदौलत कुल आंकड़ा 60 करोड़ के पार गया. हालांकि, अभी भी आधिकारिक आंकड़े का इंतजार है. वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 2.85 करोड़ का कलेक्शन किा था. 


क्या है फिल्म की कहानी?


बता दें कि सत्यप्रेम की कथा में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ, राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं. फिल्म में कार्तिक और कियारा की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली है. दोनों ने फिल्म में पति-पत्नी का रोल निभाया है. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल करने वाली है. फिल्म में डेटिंग रेप की कहानी को दिखाया गया है.


इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक-कियारा


कियारा और कार्तिक के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो अब एक्ट्रेस सत्यप्रेम की कथा के बाद फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगी. ये तेलुगू फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है. वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो वो फिल्म चंदू चैम्पियन में नजर आएंगे. इस फिल्म की भी शूटिंग जारी है. कार्तिक और कियारा के सितारें बुलंदियों पर हैं. फैंस उन्हें और उनकी फिल्मों को भरपूर प्यार दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Tabassum Birth Anniversary: 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग करने लगी थीं तबस्सुम, रामायण के राम के साथ है ये रिश्ता