Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बॉलीवुड में एक बार फिर रोमांस और रोमांटिक फिल्म लेकर आए हैं. कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ईद के मौके पर 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में अच्छा कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं सत्यप्रेम की कथा ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन कितना कारोबार किया है.
‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
‘सत्यप्रेम की कथा’ से पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी ऑडियंस के दिल को छू रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग की और इसने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 16.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सत्यप्रेम की कथा’ का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद
‘सत्यप्रेम की कथा’ के कलेक्शन में शुक्रवार को बेशक गिरावट दर्ज की गई है लेकिन अब मेकर्स को वीकेंड से बड़ी उम्मीदे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म शनिवार और रविवार की छुट्टी पर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ेगी और शानदार कमाई भी करेगी.
सत्यप्रेम की कथा की स्टार कास्ट
‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म की बाकी की स्टार कास्ट में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया शामिल है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कार्तिक आर्यन के किरदार सत्यप्रेम और कियारा के रोल कथा के ईर्द-गिर्द घूमती है. सत्यप्रेम लॉ में फेल हो जाता है और फिर घरवाले उसकी शादी करवाने के पीछे पड़ जाते हैं.
वहीं कथा यानि कियारा आडवाणी का बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे देता है. फिर ऐसी सिचुएशन बनती है कि सत्यप्रेम की कथा की मर्जी के बिना शादी हो जाती है. फिल्म में इसके बाद कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं तो काफी दिलचस्प हैं. ओवरऑल ये हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है.