Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 21: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जादू दर्शकों पर खूब चला लेकिन अब फिल्म का क्रेज कम होने लगा है और इसी के साथ फिल्म की कमाई भी लगातार घटती जा रही है. हालांकि फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर हिट कैटेगरी में शामिल भी हो चुकी है लेकिन अब इसका बॉक्स ऑफिस खेल खत्म होता नजर आ रहा है. चलिए जानते हैं रिलीज के 21वें दिन सत्यप्रेम की कथा’ ने कितना कारोबार किया है?


सत्यप्रेम की कथा’ ने 21वें दिन कितनी कमाई की?
समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं. इस दौरान फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव आया लेकिन इसने धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी लागत से ज्यादा कारोबार कर लिया है. हालांकि अब तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में हर दिन भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि सत्यप्रेम की कथा’ का कलेक्शन अब करोड़ों की बजाय लाखों में सिमट कर रह गया है. इस बीच फिल्म की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को महज 70 लाख का बिजनेस किया है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 79.51 करोड़ रुपये हो गई है.



सत्यप्रेम की कथा’ 80 करोड़ से बस इतनी दूर है
सत्यप्रेम की कथा’ बेशक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है लेकिन ये फिल्म 80 करोड़ के आंकड़े को छूने से बस चंद कदम दूर है. उम्मीद है कि गुरुवार को फिल्म इस नंबर को पार कर लेगी. हालांकि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना सत्यप्रेम की कथा’ के लिए मुश्किल लग रहा है. हालांकि जो भी हो 60 करोड़ के बजट में बनी कार्तिक और कियारा की ये फिल्म मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने दिन तक टिकी रह पाती है.


ये भी पढ़ें: Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...