Satya Prem Ki Katha Box Office Collection Day 7: रोमांटिक ड्रामा ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. कार्तिक-कियारा की ऑनस्क्रीन मैजिकल केमिस्ट्री वाली इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा है. हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है बावजूद इसके ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?


सत्यप्रेम की कथा’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘सत्यप्रेम की कथा’ दर्शकों के दिलो को छू रही है. ‘भूल-भुलैया 2’ के बाद कार्तिक और कियारा की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर खूब नोट छापे हालांकि फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को लगभग 65% की गिरावट देखी गई, लेकिन फिल्म मंगलवार को खुद को स्थिर करने में कामयाब रही और इसने मंगलवार को 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ के रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 50.51 करोड़ रुपये हो गया है.


50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’
60 करोड़ के बजट में बनी ‘सत्यप्रेम की कथा’ अपनी रिलीज के 7वें दिन फाइनली 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ ये फिल्म कार्तिक और कियारा की जोड़ी की एक साथ दूसरी हिट फिल्म बन गई है. ‘सत्यप्रेम की कथा’ के 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर मेकर्स और स्टार कास्ट फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड पर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.


‘सत्यप्रेम की कथा’ का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. जरा हटके जरा बचके की तरह कम बजट में बनी ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी हिट हो गई है.


ये भी पढ़ेंः-Huma Qureshi की इस चीज पर फिदा हुए थे Anurag Kashyap, तुरंत ऑफर कर दी थी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’