Satya Prem Ki Katha Box Office Collection Day 8: ‘भूल भुलैया 2’ के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी धमाल मचा रही है. 29 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की पहले दिन की कमाई ठीक-ठाक रही थी. इसके बाद फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी रफ्तार पकड़ी और शानदार कलेक्शन किया. हालांकि इसके बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सत्यप्रेम की कथा’  ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ कमाए?


सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई हर दिन घट रही है बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. इन सबके बीच कार्तिक-कियारा की फिल्म रिलीज के 7वें दिन 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई. वहीं अब फिल्म के रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं बुधवार को फिल्म ने 3.45 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 52.91 करोड़ रुपये हो गई है.


सत्यप्रेम की कथा क्या 100 करोड़ के क्लब में हो पाएगी शामिल?
‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म धीरे-धीरे अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. मेकर्स को इस वीकेंड पर फिल्म के फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. वहीं बता दें कि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘72 हूरें’ ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा बज नहीं है. ऐसे में ‘सत्यप्रेम की कथा’ के पास कमाई करने का अभी और मौका है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म कितना नोट और छाप पाती है.


समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा  सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा