Satyaprem Ki Katha BO Prediction: एक बार फिर चलेगा कार्तिक-कियारा का जादू? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन
Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है.
![Satyaprem Ki Katha BO Prediction: एक बार फिर चलेगा कार्तिक-कियारा का जादू? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन Satyaprem Ki Katha Box office Prediction kartik aaryan kiara advani film opening day collection Satyaprem Ki Katha BO Prediction: एक बार फिर चलेगा कार्तिक-कियारा का जादू? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/c8bfd0e72d8294d2d0b073afafe360a41687854832075355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satyaprem Ki Katha Box Office Prediction: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ईद के मौके पर रिलीज हो रही सत्यप्रेम की कथा से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. लोगों को लग रहा है कि कार्तिक-कियारा की जोड़ी भूल भुलैया 2 की तरह इस बार भी कुछ कमाल दिखाती नजर आएगी. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सत्यप्रेम की कथा को आदिपुरुष से खतरा हो सकता था. लेकिन आदिपुरुष का घटता बिजनेस सत्यप्रेम की कथा के लिए फायदेमंद होगा.
सत्यप्रेम की कथा कार्तिक की इस साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 2000 प्लस स्क्रीन पर इंडिया में रिलीज हो रही है. जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है ये फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार बिजनेस करेगी.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
ट्रेलर और गाने के रिलीज के बाद फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा पहले दिन 6.5-7.5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
ईद का होगा फायदा
सत्यप्रेम की कथा बकरीद पर रिलीज होने जा रही है. ईद का मेकर्स को जरुर फायदा होने वाला है. गुरुवार को ये फिल्म रिलीज होगी तो रविवार तक अच्छा बिजनेस कर लेगी.
बदला गया नाम
बता दें पहले इस फिल्म का नाम सत्य नारायण की कथा रखा गया था. लोगों की भावनाएं आहत ना हो इसलिए फिल्म का टाटइल बदलकर सत्यप्रेम की कथा कर दिया गया था. मेकर्स ने स्टेटमेंट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी.
सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो ये एक लव स्टोरी है जो लोगों को जरुर एंटरटेन करने वाली है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने इस क्लासिक फिल्म को कर दी थी ना, चमक गई थी मनीषा कोइराला की किस्मत, रातों रात बनीं सुपरस्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)