समीर विदवान्स ने बांधें Kartik Aaryan की तारीफों के पुल, शेयर किया एक्टर के साथ एक्सपीरियंस
Satyaprem Ki Katha: 'सत्यप्रेम की कथा' को डायरेक्ट करने वाले समीर विद्वांस ने कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर एक्टर की तारीफें की हैं.
Satyaprem Ki Katha Director Share Experience: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)' में जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इस मूवी को नेशनल अवॉर्ड विनर समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) ने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि डायरेक्टर (Director) ने एक्टर (Actor) को लेकर क्या कहा है?
समीर विद्वांस की तारीफें
डायरेक्टर समीर विद्वांस ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'कार्तिक तुम डायरेक्टर्स डिलाइट हो! तुम्हारा चार्म, एनर्जी, डेडिकेशन और हार्डवर्किंग नेचर ने इस सफर को न केवल खूबसूरत बल्कि पावरफुल बना दिया है. मैंने इसके हर बीट का मजा लिया. हम सभी ने जो कल्पना की थी उसे हासिल करने के लिए मेरी तरफ से शुक्रिया.'
कार्तिक और कियारा की जोड़ी
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने इससे पहले 'भूल भुलैया 2' में काम किया था. 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी. अब उस मूवी के बाद एक बार फिर से ये जोड़ी 'सत्यप्रेम की कथा' में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इनके तमाम फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि दर्शकों के लिए इस फिल्म को 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) की 'सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)' के अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'आशिकी 3 (Aashiqui 3)' में भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ एक्टर (Actor) के पास कबीर खान (Kabir Khan) की नेक्स्ट अनटाइटल्ड फिल्म (Movie) भी है.
अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' को कान्स 2023 में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए राहुल भट्ट