Satyaprem Ki Katha Teaser: 'आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो', कार्तिक-कियारा की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का शानदार टीजर आउट
Satya Prem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर आउट हो गया है. टीजर बेहद शानदार है और कियारा और कार्तिक काफी कमाल लग रहे हैं.
Satya Prem Ki Katha Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में कियारा एक बार फिर भूलभुलैया को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं फाइनली आज ‘सत्य प्रेम की कथा’ का शानदार टीजर जारी कर दिया है.
‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर आउट
‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर कियारा आडवाणी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर बेहद ही खूबसूरत और फ्रेश वाइब्स लिए हुए नजर आ रहा है. इसकी शुरुआत कार्तिक आर्यन के बैकग्राउंड डायलॉग से होती है. कार्तिक कहते सुने जाते हैं, "बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो. आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो. इसके बाद कार्तिक और कियारा की खूबसूरत रोमांटिक कैमिस्ट्री स्क्रीन पर नजर आती है. फिल्म का टीजर बेहद शानदार लग रहा है.
View this post on Instagram
टीजर को फैंस कर रहे बेहद पसंद
टीजर के रिलीज होते ही फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है,” कियारा और कार्तिक की वंडरफुल पेयरिंग.” वहीं एक और ने लिखा है,” 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर मूवी, Ki यू आर किलिंग.” एक अन्य ने लिखा, “ इस लव स्टोरी मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड”
कब रिलीज होगी ‘सत्यप्रेम की कथा’
टीजर रिलीज होने के बाद अब कियारा और कार्तिक की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. ये फिल्म इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स और स्टार्स को काफी उम्मीदे हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या भूल-भुलैया 2 की हिट जोड़ी कियारा और कार्तिक इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाते हैं या नहीं.