Saugandh: '7 साल से कर रही हूं कॉल का इंतजार,' अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने एक्टर के वादे को लेकर कही ये बात
Akshay Kumar First Actress: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म 'सौगंध' के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म अक्की के साथ एक्ट्रेस शांति प्रिया भी लीड रोल में नजर आई थीं.
![Saugandh: '7 साल से कर रही हूं कॉल का इंतजार,' अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने एक्टर के वादे को लेकर कही ये बात saugandh Starring Shanti Priya spoke about Akshay Kumar read here Saugandh: '7 साल से कर रही हूं कॉल का इंतजार,' अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने एक्टर के वादे को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/380f8b705a488b4f4646fb165d15654d1676807543656453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shanti Priya On Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिंदी सिनेमा दिग्गज एक्टर में शुमार हैं. साल 1991 में अक्षय ने फिल्म 'सौगंध' (Saugandh) से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में अक्की के साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शांति प्रिया भी लीड रोल में नजर आई थीं. लंबे वक्त बाद शांति प्रिया ने अपने को-स्टार अक्षय कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही शांति प्रिया (Shanti Priya) ने ये भी बताया है कि आखिरी बार उनकी और अक्की की मुलाकात कब हुई थी.
अक्की को लेकर शांति प्रिया ने कही ये बात
ग्लैमर अलर्ट ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में शांति प्रिया का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में शांति अक्षय कुमार को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. इस दौरान शांति प्रिया ने बताया है कि- 'साल 2016 में फिल्म हॉलीडे के सेट पर अक्षय कुमार से उनकी मुलाकात हुई. उस वक्त अक्की ने सेट पर मौजूद एक्ट्रेस सोनाक्षी और बाकी सब लोगों से ये कह कर मुझे मिलाया कि मैं उनकी पहली हीरोइन हूं.
इसके बाद हम दोनों की काम को लेकर भी बात हुई, जिसको लेकर अक्की ने मुझे से कहा कि प्रोमिस कुछ आने दो तब मैं कॉल कर के आपको बताऊंगा. 2016 से लेकर 2023 आ गया होप तब से लेकर अब तक मैं अक्षय की कॉल का इंतजार कर रही हूं, देखो कब बुलावा आए.' इस तरह से शांति प्रिया ने अक्षय कुमार के वादे को लेकर बड़ी बात कही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'सौगंध' से जीता शांति ने सबका दिल
अक्षय कुमार और शांति प्रिया (Shanti Priya) की जोड़ी ने फिल्म 'सौगंध' (Saugandh) के जरिए फैंस के दिलों को आसानी से जीता था. खासतौर पर शांति की कमाल की एक्टिंग की फैंस ने काफी सराहना की थी. हालांकि इसके बाद शांति प्रिया ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं. मौजूदा समय में अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए शांति प्रिया अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)