Savi Box Office Collection Day 2: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के आगे फीकी पड़ी 'सावी'! ऐसा रहा दिव्या खोसला की फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन
Savi Box Office Collection Day 2: 'सावी' का बॉक्स ऑफिस पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के साथ क्लैश हुआ. इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठीक ओपनिंग की. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में घटती दिख रही है.
![Savi Box Office Collection Day 2: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के आगे फीकी पड़ी 'सावी'! ऐसा रहा दिव्या खोसला की फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन Savi Box Office Collection Day 2 divya khossla anil kapoor film earned this much fails to beat mr and mrs mahi Savi Box Office Collection Day 2: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के आगे फीकी पड़ी 'सावी'! ऐसा रहा दिव्या खोसला की फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/a6fc03a90dfe7031084163f03debd03e1717296087212646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Savi Box Office Collection Day 2: दिव्या खोसला स्टारर फिल्म 'सावी' ने थिएटर्स पर दस्तक दे दी है. 'सावी' 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ऐसे में फिल्म का कई दूसरी फिल्मों के साथ क्लैश भी हुआ है. इसके बावजूद 'सावी' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक-ठीक ओपनिंग करने में कामयाब रही. वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमें फिल्म की कमाई में थोड़ी घटती दिख रही है.
सैकनिल्क की मानें तो 'सावी' ने पहले दिन 1.6 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन दिव्या खोसला की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई और इसने 1.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सावी' की कुल कमाई 3.10 करोड़ रुपए हो गई है.
View this post on Instagram
'मिस्टर एंड मिसेज माही' के आगे फीकी पड़ी 'सावी'
'सावी' के साथ-साथ 31 मई को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'छोटा भीम' भी रिलीज हुई हैं. ऐसे में दिव्या खोसला की फिल्म पर क्लैश का असर दिखाई दे रहा है. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के आगे 'सावी' का कलेक्शन काफी कम है. जहां 'सावी' ने दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का कलेक्शन 4.50 करोड़ रहा.
क्या है 'सावी' की कहानी?
'सावी' को अभिनव देव ने टी-सीरीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये मॉडर्न जमाने की सावित्री और सत्यनारायण पर बेस्ड है. ये एक वाइफ (सावित्री) के बारे में है जो अपने पति (सत्यनारायण) को जेल से भगाने की कोशिश करती है.
'सावी' की स्टारकास्ट
फिल्म में दिव्या खोसला लीड रोल में हैं, जिन्होंने 'सावी' का किरदार निभाया है. इसके अलावा हर्षवर्धन राणे सत्यनारायण के रोल में हैं और अनिल कपूर भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने फैमिली संग किया रेस्टोरेंट में डिनर, फ्लोरल शर्ट में दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)