Sawan Bollywood Songs: सावन (Sawan) के सुहाने महीने का इंतजार हर किसी को होता है. इस साल सावन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो रही है जोकि 12 अगस्त तक चेलगी. बॉलीवुड फिल्मों में भी सावन के गानों को बेहद ही खूबसूरती से फिल्माया गया है. इसमें प्रेमी जोड़े के बीच प्यार, रोमांस, नाचना और झूमना दिखाया गया है. आपको बताते हैं ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों की 10 टॉप गानों के बारे में.
अब के सजन सावन में (Ab Ke Sajan Saawan Mein)
1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुपके चुपके’ का गाना ‘अब के बरस सावन में’ शर्मिला टैगेर और धर्मेंद सावन की बारिश में झूमते हुए दिखते हैं. ये गाना भले ही पुराना है लेकिन सावन में आज भी प्रेमी जोड़े के बीच गाना ताजा हो जाता है.
लगी आज सावन की (Lagi Aaj Sawan Ki)
चांदनी फिल्म का ये रोमांटिक गाना कपल के बीच की दूरी को दर्शाता है. गाने में श्रीदेवी और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया है.
रिमझिम गिरे सावन (Rimjhim Gire Saawan)
अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की फिल्म ‘मिलन’ का गाना रिमझिम गिरे सावन में दोनों रोमांटिक अंदाज में बारिश में इंजॉय करते दिखे.
पड़ गए झूले सावन ऋतु आई रे (Pad Gaye Jhoole sawan rut aayi re)
1967 में आई फिल्म बहू बेगम का गाना ‘पड़ गए झूले सावन ऋतु आई रे’ सावन का सबसे हिट सॉन्ग माना जाता है. गाने को आशा भोंसने और लता मंगेशकर ने आवाज दी वहीं मीना कुमारी पर इसे फिल्माया गया.
सावन को आने दो (Sawan Ko Aane Do)
अरुण गोविल और जरीना वहाब की फिल्म ‘सावन को आने दो’ का ये टाइटल ट्रैक फेमस है, जोकि आज भी पसंद किया जाता है.
सावन के झूलों ने (Saawan Ke Jhoolon Ne)
सावन के झूलों गाने में दूरी को दिखाया गया है. यह गाना निगाहें फिल्म का है, जिसमें श्रीदेवी सनी देओल के साथ सावन की बारिश में उसके साथ बारिश में झूमना चाहती हैं.
सावन का महीना (Sawan Ka Mahina)
नूतन और सुनील दत्त की फिल्म ‘मिलन’ का ये गाना आज भी खूब सुना जाता है. गाने के खूबसूरत बोल लोगों के दिल को छू लेते हैं.
हाय हाय ये मजबूरी (Haye Haye Yeh Majboori)
हाय हाय ये मजबूरी गाना फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का है, जिसमें मनोज कुमार और जीनत अमान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. ये गाना इतना हिट हुआ कि बाद में इसके रीमिक्स भी बनाए गए.
आया सावन झूम के (Aya Sawan Jhoom Ke)
सावन का यह खूबसूरत गाना फिल्म ‘सावन’ का ही है. इसमें धर्मेंद्र और आशा पारेख नजर आए. गाने में दोनों बारिश में जमकर डांस करते दिखें.
आज रपट जाए तो हमें न उठइयो (Aaj Rapat Jaayen Toh hame Na uthaiyoo)
नमक हलाल फिल्म के इस गाने में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन के बीच जबरदस्त रोमांस देखा गया. झमाझम बारिश में स्मिता का डांस भी गाने में देखने लायक था.
ये भी पढ़ें- Google Mid Year Search List: साल 2022 में एशिया में सर्च किए गए ये बॉलीवुड सितारे, सिद्धू मूसेवाला से आलिया भट्ट तक ये सेलेब हैं शामिल