मुंबई: 'नागरिकता संशोधन कानून' के खिलाफ देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार कई दिनों से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया के छात्रों पर रविवार के दिन पुलिस की कार्रवाई का कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने विरोध किया है. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसलिए अब वह भी चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां लगातार #IStandWithJamiaMilliaStudents के साथ ट्वीट करके विरोध-प्रदर्शन का समर्थन कर रही हैं. इस बीच रेडियो जॉकी और एक्टर रोशन अब्बास ने शाहरुख खान को टैग करते हुए ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रोशन अब्बास ने कल ट्वीट किया है, ‘’शाहरुख़ ख़ान आप भी इस मुद्दे पर कुछ कहिए. आप जामिया से हैं. किसने आपकी बोलती बंद की हुई है?’’ शाहरुख खान ने अभी तक इस पूरे विवाद पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जबकि वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं.
रोशन अब्बास के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स शाहरुख खान की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा है, ''जब शाहरुख राजनीतिक मामलों में कुछ बोलते हैं तो उन्हें देशद्रोही और 'बॉलीवुड के बेकार बुढ्ढे' कहा जाने लगता है और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगता है. और जब शाहरुख कुछ नहीं बोलते तो उन्हें कायर कहा जाने लगता है.