नई दिल्ली: फैन, जॉली एलएलबी 2 और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात रखी है और कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम जैसी पार्टियों को विपक्ष का दर्जा नहीं देने की बात कही है.
बुधवार को सयानी गुप्ता ने ट्वीट किया, "कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम वगैरह को विपक्षी पार्टियां कहना बंद कर दें. आज असली विपक्ष युवा, छात्र, युवा नेता, एक्टिविस्ट्स, इस देश के नागरिक, आने वाली पीढ़ी, अल्पसंख्यक हैं, जो मुश्किल सवाल पूछने से नहीं डरते और कट्टरता और झूठ के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हैं."
आपको बता दें कि सयानी गुप्ता ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. खासकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर वो काफी मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर ज़ाहिर करती रहती हैं. सयानी के अलावा भी कई फिल्मी सितारे इस वक्त सीएए और एनआरसी के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो सरकार के कदमों से संतुष्ट हैं और समर्थन कर रहे हैं. सयानी ने अपने ट्वीट में भले ही सीएए और एनआरसी का ज़िक्र नहीं किया है, लेकिन उन्होंने विपक्ष पर निशाना ज़रूर साधा है.
सीएए और एनआरसी को लेकर देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि इस मामले में विपक्ष भ्रम फैला रहा है. सरकार भी इस कानून के समर्थन करने और लोगों को समझाने के लिए सभाएं और रैलियां कर रही है.
गौरतलब है कि फिल्मों के अलावा सयानी गुप्ता कई शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. आईएमडीबी के मुताबिक सयानी ने साल 2010 में 'ब्लू पैलेस' नाम की एक शॉर्ट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
नागरिकता पर विरोध का, क्या है सच - क्या है सियासी फसाना? Samvidhan Ki Shapath