Box Office: 'वॉर' के बावजूद Sye Raa Narasimha Reddy ने की अच्छी कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन
Sye Raa Narasimha Reddy, Box Office Collection: बुधवार को सिनेमाघरों में वॉर फिल्म के साथ चिरंजीवी की सैरा नरसिम्हा रेड्डी भी रिलीज हुई. ये एक तेलुगू बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. जानिए फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.
![Box Office: 'वॉर' के बावजूद Sye Raa Narasimha Reddy ने की अच्छी कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन sayra narasimha reddy Box Office Collection day 1 Box Office: 'वॉर' के बावजूद Sye Raa Narasimha Reddy ने की अच्छी कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/03103824/Sye-Raa-Narasimha-Reddy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sye Raa Narasimha Reddy, Box Office Collection: दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के साथ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज हुई. दोनों फिल्मे रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में रहीं और इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. नरसिम्हा रेड्डी एक तेलुगू बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा है. ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपेनिंग भी मिली है.
'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 2.60 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म सिर्फ 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस लिहाज से इस आंकड़े को अच्छा माना जा रहा है.
#SyeRaaNarasimhaReddy - released on 1200 screens in #Hindi version - puts up a decent number on Day 1, despite #War juggernaut... Wed ₹ 2.60 cr Nett BOC... #SyeRaa has opened to exceptional numbers in South versions. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2019
'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' में ब्रिटिश इंडिया के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी दिखाई जाएगी. चिरंजीवी ने नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाया है. चिरंजीवी के साथ अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, रवि किशन, विजय सेतुपति और जगपति बाबू जैसे कई दिग्गज कलाकार इसमें नज़र आएंगे. साउथ जाने माने निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी ने इसका निर्देशन किया है.
इस फिल्म के रिव्यू में समीक्षकों ने लिखा है कि इसमें चिरंजीवी ने अपनी एक्टिंग का न सिर्फ लोहा मनावाया है बल्कि एक्शन और कहानी को भी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. पढ़ें क्रिटिक्स का रिव्यू- Sye Raa में देशभक्ति से लेकर एक्शन तक मिलेगा हर फ्लेवर, जानें क्या है Critics की राय War Public Review: ऋतिक-टाइगर में से कौन पड़ा भारी ? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)