(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अलीगढ़' का समलैंगिक प्रोफेसर आज होता तो उसे मरना नहीं पड़ता: मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने कहा, "कमजोर लोगों की मदद के लिए हम सबको सरकार और कानून की जरूरत है. 'अलीगढ़' का प्रोफेसर अगर आज होता तो उसे मरना नहीं पड़ता."
मुंबई: समलैंगिकता को अपराध मानने वाले कठोर कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. अब इसको लेकर फिल्म 'अलीगढ़' में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी ने खुशी ज़ाहिर की है. मनोज ने कहा, "मैंने 'अलीगढ़' में जब समलैंगिक प्रवक्ता रामचंद्र सिरास का किरदार निभाया, तब मैंने जाना कि अकेलापन क्या होता है. मेरे लिए व्यक्ति का अकेलापन उसकी यौन उन्मुक्तता से ज्यादा मायने रखता है. मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला देशभर के ऐसे सताए गए और भेदभाव से पीड़ित लोगों की जीत है."
उन्होंने कहा, "कमजोर लोगों की मदद के लिए हम सबको सरकार और कानून की जरूरत है. 'अलीगढ़' का प्रोफेसर अगर आज होता तो उसे मरना नहीं पड़ता."
अभिनेता ने समलैंगिक प्रोफेसर का किरदार निभाने के दौरान के अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, "मैं तब अकेलेपन से परेशान एक आदमी जैसा महसूस करता था, जिसे सेक्स से ज्यादा किसी के साथ की जरूरत थी. एलजीबीटी समुदाय के हमारे सभी साथियों को हमारे समर्थन और मदद की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से समलैंगिक लोगों के लिए स्थिति सामान्य करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है. लेकिन उनके अधिकारों के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है."
कई लोगों के विपरीत, मनोज को यह नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में समलैंगिकों के लिए भेदभाव है.
उन्होंने कहा, "अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी यह समुदाय है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे फिल्म इंडस्ट्री में खासतौर से समलैंगिकों से भेदभाव किया जाता है. जब 'अलीगढ़' के सामने कई बाधाएं आईं, तो मीडिया ने इसका बचाव किया. ट्रेलर को 'ए' सर्टिफिकेट मिला था, जिससे हम इसे टीवी पर नहीं दिखा सकते थे. इसके बावजूद चैनलों ने हमें संगीत और डांस शोज में फिल्म का प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया."
मनोज ने कहा, "नई फिल्म 'गली गुलियां' में मैंने 'अलीगढ़' में अकेलेपन के शिकार समलैंगिक व्यक्ति से भी ज्यादा अकेले व्यक्ति का किरदार निभाया है. ऐसी फिल्मों को समर्थन मिलना चाहिए. ऐसे किरदार निभाकर मैं गर्व महसूस करता हूं. ऐसी फिल्मों के लिए थिएटरों की कमी और फिल्म के लिए उपयुक्त समय नहीं दिए जाने से मुझे गुस्सा आता है."
यहां देखें फिल्म 'अलीगढ़' का ट्रेलर...
ये भी पढ़ें:
बेहद खूबसूरत हैं बेटे ज़ेन के साथ शाहिद और मीरा की पहली तस्वीरें, ये है Complete Family
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं शाहिद की पत्नी मीरा कपूर, बेटे की पहली तस्वीरें आईं सामने
शाहिद कपूर ने शेयर किया बेटे का नाम, पत्नी मीरा ने किया है फाइनल
शाहिद कपूर और मीरा ने दिखाई बेटे ज़ेन कपूर की पहली झलक, देखें तस्वीरें
गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार रोमांटिक अंदाज में पोज देते नज़र आए अरबाज खान, यहां हैं तस्वीरें