'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'
Hemant Kher: कई फिल्मों में नजर आ चुके हेमंत खरे काम की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है मैं एक एक्टर के रूप में खुद को एक्सपलोर करना चाहता हूं.
Hemant Kher Asking Work: फिल्मी दुनिया का सच यही है कि आज आपके पास काम है तो हो सकता है कल ना हो. यानी यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज जो सक्सेसफुल है हो सकता है कल वो गुमनाम हो जाए. वहीं कुछ सेलेब्स अब काम मांगने के लिए सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.. स्कैम 1992 एक्टर हेमंत खेर ने भी काम मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है.
हेमंत खरे ने हाथ ट्वीट कर मांगा काम
काफी समय से काम की तलाश कर रहे एक्टर हेमंत खरे ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर काम देने की गुहार लगाई है. उन्होंने लिखा, “सभी राइटर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटर्स से विनम्र रिक्वेस्ट है कि प्लीज मुझे अपनी कहानियों/फिल्मों/सीरीज/शार्ट फिल्मों में रोल देने पर विचार करें. मैं एक एक्टर के रूप में खुद को एक्सपलोर करने के लिए जोश और उत्साह से भरा हुआ हूं.” उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है.
A humble request to all the writers, directors, casting directors and creators, kindly consider me to play parts in your stories/movies/series/short films. I am full of zeal & enthusiasm to explore as an actor 🙏#casting #movies #OTT #Bollywood #actor
— Hemant Kher (@hemantgkher) April 13, 2023
हेमंत ने ट्वीट कर लिखा 'काम मंगाने में कैसी शर्म!'
हेमंत खरे ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, “ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी लेकिन जैसा कि मेरे सभी सीनियर्स और गुरुओं ने कहा है 'काम मंगाने में कैसी शर्म!' इसलिए मैंने जो महसूस किया उसे व्यक्त किया. मैं आप सभी के समर्थन, सुझाव और रीट्वीट के लिए आभारी हूं. बहुत बहुत धन्यवाद.”
It took lot of thinking & strength to do this but as all my seniors and gurus have said ‘काम मंगाने में कैसी शर्म !’ So I expressed what I felt. I AM GRATEFUL TO EACH ONE OF YOU FOR YOUR KIND SUPPORT, SUGGESTIONS AND RETWEETS. 🙏 THANK YOU SOOO MUCH ! ♥️ https://t.co/9uhl5Z312C
— Hemant Kher (@hemantgkher) April 14, 2023
‘भोला’ राइटर ने किया रिएक्ट
वहीं खरे के ट्वीट के बाद उन्हें तमाम कमेंट्स आ रहे हैं. ‘भोला’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्मों में कॉन्ट्रिब्यूट करने वाले आमिल कियाल खान ने लिखा,” नोटेड.” यानी आमिल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में हेमंत खरे को काम देने पर विचार कर सकते हैं.
हेमंत खरे कुछ फिल्मों में आई है नजर
बता दें कि हेमंत खरे ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक में प्रिंसिपल का रोल प्ले किया था. वे बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल में भी दिखे थे और उन्होंने आजाद नाम की एक गुजराती वेब सीरीज में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Priyanka Chopra को किया ट्रोल, इस वजह से नॉलिज सुधारने का दिया ज्ञान