करीना की वेडिंग ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहा, ''वीरे की शादी की ड्रेस अबु-संदीप की विंटेज कलेक्शन में से लिया गया है. ये हमने करीब 25 साल पहले बनाई थी.ये हमारे गोडाउन में था और रिया हमारे पास आईं और हमारे कलेक्शन में से सेलेक्ट किया है. रिया ने ये लहंगा पसंद किया हमने इसका स्कर्ट वही रखा लेकिन हमने इसका ब्लाउज करीना के हिसाब से उसकी फिटिंग की थी. लेकिन हमने इसका दुपट्टा नए जमाने के हिसाब से डिजाइन किया था.''
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' अपने बोल्ड अंदाज के लिए तो सुर्खियों में ही है साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं.