मुम्बई : 10 जनवरी, 1966 में हुए ताश्कंद समझौते के अगले‌ दिन ताश्कंद में ही भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी ढंग से हुई मौत पर बनी फिल्म 'द ताश्कंद फाइल्स' की एक खास स्क्रीनिंग आज शाम राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद के लिए रखी गयी है. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने खुद एबीपी न्यूज़ को दी.

12 अप्रैल को रिलीज़ हुई 'द ताश्कंद फाइल्स' की एक और खास स्क्रीनिंग बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा 22 मई यानि आम चुनावों के नतीजों के एक दिन पहली रखी गयी है. इस स्क्रीनिंग में मीनाक्षी लेखी समेत बीजेपी के कई सांसाद और मंत्री शामिल होंगे.

एबीपी न्यूज़ ने जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा कि क्या 22 मई को बीजेपी के नेताओं के लिए रखी गयी स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे? तो एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर विवेक ने‌ कहा, "इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. ये तो मीनाक्षी लेखी को ही पता होगा कि कौन-कौन इसमें शामिल होगा."



नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता प्रसाद बसु स्टारर 'द ताश्कंद फाइल्स' 5-6 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी फिल्म है जिसने पिछले ,5 हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ऐसे में विवेक के लिए ये दोहरी खुशी का मौका है. विवेक ने अपनी खुशी एबीपी न्यूज़ के सथ साझा करते हुए कहा, "राष्ट्रपति भवन में बेहद चुनिंदा फिल्मों की ही स्क्रीनिंग होती है. ऐसे में मेरे लिए ये बेहद गर्व और सम्मान की बात है."