‘नो एंट्री’ के सीक्वल की पटकथा तैयार, फिल्म में सलमान के होने पर सस्पेंस बरकरार
साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का निर्देशन भी अनीस बाज़मी ने ही किया था. उस वक्त सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु, ईशा देओल, बोमन ईरानी और सेलिना जेटली जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा थे.
![‘नो एंट्री’ के सीक्वल की पटकथा तैयार, फिल्म में सलमान के होने पर सस्पेंस बरकरार Script of No Entry's sequel is ready, Says Anees bazmee ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की पटकथा तैयार, फिल्म में सलमान के होने पर सस्पेंस बरकरार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/11074701/no-entry.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक अनीस बाजमी ने कहा कि 'नो एंट्री' की सीक्वल की पटकथा तैयार है और अब वह फिल्म निर्माता बोनी कपूर से इसकी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 'नो एंट्री' की सीक्वल की पटकथा पर अनीस ने बताया, "मेरे पास एक सुंदर पटकथा है और मुझे लगता है कि फिल्म बननी चाहिए. 'नो एंट्री' के प्रशंसकों की लंबी तादाद है. जब भी यह टेलीविजन पर प्रसारित होती है मेरे पास इसकी तारीफ करने वाले लोगों के फोन आते हैं."
अनीस ने कहा, "अब मैं बस अपने निर्माता बोनी कपूर की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं." नो एंट्री के सीक्वल में क्या सलमान खान नज़र आएंगे ? इस सवाल पर निर्देशक बाज़मी ने कहा, "मैं आश्वस्त नहीं हूं. मुझे नहीं पता. यह बोनी बताने में सक्षम होंगे."
आपको बता दें कि साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का निर्देशन भी अनीस बाज़मी ने ही किया था. उस वक्त सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु, ईशा देओल, बोमन ईरानी और सेलिना जेटली जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा थे.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी कामयाबी हासिल हुई थी. छोटे परदे पर इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है. अनीस बाज़मी फिलहाल फिल्म 'पागलपंती' में व्यस्त हैं, जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज और अरशद वारसी नजर आएंगे. यह इस साल छह दिसंबर को रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म 'नो एंट्री' का गाना...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)