'दम मारो दम' सुनकर बेटे आरडी बर्मन से नाराज हो गए थे SD Burman, स्ट्रगल के दिनों में छोड़ देना चाहते थे मुंबई
SD Burman Birth Anniversary: एस डी बर्मन ने एक से बढ़कर एक म्यूजिक दिए हैं. उनके म्यूजिक को फैंस ने भर भरकर प्यार दिया. उनके बेटे भी बड़े म्यूजिक कंपोजर बने.
!['दम मारो दम' सुनकर बेटे आरडी बर्मन से नाराज हो गए थे SD Burman, स्ट्रगल के दिनों में छोड़ देना चाहते थे मुंबई SD Burman birth anniversary special walked out after listening to son r d burman song Dum Maro Dum 'दम मारो दम' सुनकर बेटे आरडी बर्मन से नाराज हो गए थे SD Burman, स्ट्रगल के दिनों में छोड़ देना चाहते थे मुंबई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/6fef4f50279d6f1c29ab7013d1cdd91d1727670833825587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SD Burman Birth Anniversary: हिंदी फिल्मों में शुरुआती दशकों में अपने शानदार म्यूजिक से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सचिन देव बर्मन यानी एस डी बर्मन की 1 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी है. अपनी सुरीली धुन के जरिए एस डी बर्मन ने एक के बाद एक कई अच्छे म्यूजिक दिए. गाइड, अराधना, प्यासा, अभिमान, ज्वेल थीफ, चलती का नाम गाड़ी, प्रेम पुजारी, बंदिनी, पेइंग गेस्ट, मिली जैसी फिल्मों में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए.
इंडस्ट्री में उनके बेटे राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन ने उनके नाम को आगे बढ़ाया. हालांकि, क्या आप जानते हैं दम मारो दम गाना बनते वक्त एस डी बर्मन बेटे से नाराज हो गए.
जब नाराज हो गए थे एस डी बर्मन
खगेश देव की किताब 'S D Burman: The World of His Music' में इस घटना का जिक्र है. हरे कृष्णा, हरे राम फिल्म के इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त एस डी बर्मन भी वहां थे. गाने को कंपोज किया था उनके बेटे आरडी बर्मन ने, पर इस गाने को सुनने के बाद एस डी बर्मन को लगा था कि उनके सिखाए म्यूजिक के हिसाब से ये नहीं बना है.
View this post on Instagram
खूब किया संघर्ष, फिर ऐसे बचा करियर
एक वक्त था जब एस डी बर्मन कुछ अच्छा काम नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला तक कर लिया था. इसी दौरान अशोक कुमार मशाल (Mashaal) की शूटिंग कर रहे थे. अशोक कुमार चाहते थे कि एस डी बर्मन मुंबई में ही रुकें इसलिए उन्होंने Mashaal का म्यूजिक बनाने की जिम्मा उन्हें सौंप दिया. बर्मन फिर भी नाखुश थे. लेकिन जब म्यूजिक सामने आया तो एस डी बर्मन की किस्मत बदल गई. सत्या सरण की लिखी किताब Sun Mere Bandhu Re: The Musical World of S D Burman में इसका जिक्र है.
ये भी पढ़ें- 7 साल की हुई सोहा अली खान की बेटी, बर्थडे पार्टी में मामा-मामी ने लुटाया प्यार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)