विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. यह ट्रेलर उन हालातों को दिखाता है जब 1989 में कश्मीरी पंडितों को को कश्मीर छोड़ना पड़ा था. फिल्म 30 साल पहले जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों और उसके बाद लाखों कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द पर आधारित है. ये फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.


फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर 'शिकारा' का दूसरा ट्रेलर पेश करते हुए लिखा, ''ऐ वादी शहजादी, बोलो कैसी हो, कुछ बरसों से टूट गया हूं खंडित हूं, वादी तेरा बेटा हूं मैं पंडित हूं.''






ट्रेलर के पहले फ्रेम में ही दिखाया गया है कि किस तरह से कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है. इससे पहले सात जनवरी को इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में आदिल खान और सादिया ने मुख्य भूमिका निभाई है. दोनों कलाकारों की ये पहली फिल्म है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें उस दौर के हालातों को दिखाने का अच्छा प्रयास किया गया है. सादिया और आदिल का अभिनय भी अच्छा लग रहा है.


इस फिल्म के निर्देशन के अलावा इसको प्रोड्यूस और इसकी एडिटिंग भी विधु विनोद चोपड़ा ने ही की है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में तकरीबन 4000 असली कश्मीरी पंडितों को भी कलाकार के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...