नई दिल्ली: अजय देवगन की आने वाली फिल्म "तानाजी द अनसंग वॉरियर" का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. उन्होंने इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी इस फिल्म में उनकी पत्नी काजोल भी नजर आएंगी. साथ ही सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.


एक्टर अजय देवगन ने ट्विट में लिखा,'' 4 फरवरी 1670: वह लड़ाई जिसने पूरे देश को एक साथ खड़ा किया. उस दिन इतिहास रचा गया था. ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अजय देवगन ने बताया कि 4 फरवीर 1670 को मुगलों के खिलाफ एक सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. ये सर्जिकल स्ट्राइक मराठाओं ने मुगलों के खिलाफ कौंधना जिले में की थी. ट्रेलर में अजय तानाजी मराठा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो मुगलों से सत्य और स्वारज की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं.





वहीं अजय देवगन की पत्नी काजोल इस फिल्म में भी उनकी पत्नी का किरदार निभाई नजर आएंगी. काजोल इस फिल्म में मराठा तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मलुसरे की भूमिका निभा रही हैं. ये एक मजबूत किरदार है जो तानाजी को अहम फैसले लेने में मदद करती हैं.


वहीं सैफ अली खान भी फिल्म में एक विरोधी उदयभान का किरदार निभाते नजर आएंगे. जो कि मुगल शासक औरंगजेब के लिए काम करता है. ट्रेलर में मराठाओं के एक बहादुर युद्ध और तानाजी के जीवन का वर्णन है, जिसने देश का नक्शा बदल दिया.


इस ट्रेलर में तानाजी से जुड़ीं कई सच्चाई और मुगलों के खिलाफ जीत को दर्शाया गया है. फिल्म में इनके अलावा नेहा शर्मा, पकंज त्रिपाठी और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी.


ये भी पढ़ें


अमिताभ ने मुझे कभी राजनीति में नहीं आने की सलाह दी थी: रजनीकांत

थरूर बोले- ‘नेहरू पर वीडियो बनाने वाली पायल की टिप्पणी झूठी और घटिया, लेकिन छोड़ दिया जाए’