सेंसर बोर्ड ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘गोलमाल अगेन’ को दिया U/A सर्टिफिकेट
सेंसर बोर्ड ने आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' को यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ करने की इजाज़त दी है. दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही हैं.
नई दिल्ली: इस दिवाली सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. पहली फिल्म है आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जो कि 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी और दूसरी फिल्म है रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ जो कि 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने इन दोनों ही फिल्मों को यूए सर्टिफिकेट दिया है. ऐसा नहीं है कि इन फिल्मों में कोई कट नहीं लगाया गया है. बता दें कि सीबीएफसी ने दोनों ही फिल्मों को सर्टिफिकेट देने से पहले इनमें कुछ कट्स भी लगाए हैं.
आमिर और जायरा वसीम स्टारर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और रोहित की मल्टी स्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ इस साल की मच अवेटड फिल्में हैं, जिसका फैंस बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
गौरतलब है कि ‘गोलमाल अगेन’ गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है. इस सीरीज़ की पहली फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. इस सीरीज की चारों फिल्मों का निर्देशन रोहित शेट्टी ने ही किया है. ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, अर्शद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...