आमिर खान ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को दंगल से भी बड़ी फिल्म करार दिया
'सीक्रेट सुपरस्टार' संगीत पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाली इंसिया उर्फ जायरा वसीम एक महत्वाकांक्षी गायिका के किरदार में हैं.
![आमिर खान ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को दंगल से भी बड़ी फिल्म करार दिया Secret Superstar Is A Bigger Film Than Dangal Says Aamir Khan आमिर खान ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को दंगल से भी बड़ी फिल्म करार दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/09181638/aamir-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह हर मायने में अपनी इस फिल्म को बढ़ावा दे रहे हैं.
भारत में प्रचार करने के बाद अब आमिर ने विदेश का रुख कर लिया है और इन्हीं सब चीजों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक बड़ी फिल्म है.
आमिर ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' को 'दंगल' से भी बड़ी फिल्म घोषित कर दिया है. साल 2016 में आई ‘दंगल’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘दंगल’ ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी. लेकिन आमिर का मानना है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' उससे भी बड़ी फिल्म है.
'सीक्रेट सुपरस्टार' संगीत पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाली इंसिया उर्फ जायरा वसीम एक महत्वाकांक्षी गायिका के किरदार में हैं.
ये फिल्म दीवाली के दिन 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)