BOX OFFICE: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' ने ओपेनिंग वीकेंड में की ठीकठाक कमाई, जानें कलेक्शन
Section 375, Box office Collection: मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये काबिलेतारीफ है कि छिछोर और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों के बीच ये फिल्म अपनी जगह बना पा रही है.
![BOX OFFICE: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' ने ओपेनिंग वीकेंड में की ठीकठाक कमाई, जानें कलेक्शन Section 375 Opening Weekend Box office Collection BOX OFFICE: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' ने ओपेनिंग वीकेंड में की ठीकठाक कमाई, जानें कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/17101725/SECTION.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Section 375, Box office Collection: बीते शुक्रवार सिनेमाघरो में आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल के साथ अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती' भी रिलीज हुई. ड्रीम गर्ल की धमाकेदार कमाई के बीच ये फिल्म भी ठीकठाक कमाई कर रही है. 'सेक्शन 375' ने अपने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरुआती तीन दिनों में 8 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये काबिलेतारीफ है कि छिछोर और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों के बीच ये फिल्म अपनी जगह बना पा रही है.
'सेक्शन 375' ने पहले दिन 1.45 करोड़, दूसरे दिन 3.07 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार को 3.52 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर तीन दिनों में ये फिल्म कुल 8.04 करोड़ कमा चुकी है.
#Section375 goes from strength to strength... Very commendable, since it faced two major opponents [#DreamGirl, #Chhichhore]... Weekdays crucial... Fri 1.45 cr, Sat 3.07 cr, Sun 3.52 cr. Total: ₹ 8.04 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है कि फिल्म में निर्देशक ने एक बलात्कार केस के हर जायज पहलू को बड़े ही संतुलित तरीके से दिखाने की कोशिश की है. निर्देशक अजय बहल और लेखक मनीष गुप्ता ने इस फिल्म के जरिए कई सवाल भी उठाए हैं. फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
TV और इंटरटेनमेंट की तमाम खबरों के लिए देखें- 'सास बहू और साजिश' | 16 सितंबर 2019
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)