Sebi Banned Arshad Warsi: हेरा-फेरी में फंसे अरशद वारसी, सेबी ने एक्टर पर लगाया बैन, जानिए क्या है पूरा मामला
SEBI Banned Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी मुसीबत में घिर गए हैं. सेबी ने उन पर बैन लगा दिया है. जानिए पूरा मामला क्या है.
![Sebi Banned Arshad Warsi: हेरा-फेरी में फंसे अरशद वारसी, सेबी ने एक्टर पर लगाया बैन, जानिए क्या है पूरा मामला Securities and Exchange Board of India banned Arshad Warsi and 44 Others On Stock Market Over YouTube Scam Sebi Banned Arshad Warsi: हेरा-फेरी में फंसे अरशद वारसी, सेबी ने एक्टर पर लगाया बैन, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/dd248c66277d3eaff86e00b25559acab1677762065333612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SEBI Banned Arshad Warsi: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 45 इकाइयों को सिक्योरिटीज मार्केट कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है. नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है.
क्या है पूरा मामला
यह मामला यूट्यूब चैनल पर गुमराह करने वाले वीडियो डालने से संबंधित है. इन वीडियो में निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट लि. और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लि. के शेयर खरीदने की सलाह दी जाती थी. वारसी दंपति के अलावा सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट के कुछ प्रवर्तकों पर भी प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई है.
इसके अलावा नियामक ने दो अंतरिम आदेशों में यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो डालने के बाद इन इकाइयों को हुए गैरकानूनी लाभ के 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है.
शेयरों की कीमतों में हुई हेरा-फेरी
साधना ब्रॉडकास्ट के मामले में सेबी ने कहा कि अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ. इसके अलावा इकबाल हुसैन वारसी ने भी 9.34 लाख रुपये गलत तरीके से कमाए हैं. सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट और दिल्ली की शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ इकाइयों द्वारा हेराफेरी की जा रही है. इसके अलावा ये इकाइयां कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुमराह करने वाली सामग्री के साथ ये वीडियो यूट्यूब पर निवेशकों को लालच देने के लिए डाले गए थे. इसके बाद, नियामक ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच की और पता चला कि अप्रैल से जुलाई बीच 2022 के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिला.
शेयरों की कीमत में आई उछाल
जुलाई, 2022 के दूसरे पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल 'द एडवाइजर' और 'मनीवाइज' पर डाले गए. शॉर्पलाइन के बारे में इसी तरह के वीडियो दो यूट्यूब चैनल मिडकैप कॉल्स और प्रॉफिट यात्रा पर मई के दूसरे पखवाड़े में डाले गए. इन वीडियो के बाद दोनों कंपनियों के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिला.
इस दौरान कुछ प्रवर्तक शेयरधारकों, महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और गैर-प्रवर्तक शेयरधारकों ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाई की और मुनाफा कमाया. एक गुमराह करने वाले वीडियो में तो दावा किया गया था कि अडाणी समूह द्वारा साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Brahmastra 2 में रॉक करेंगे 'रॉकी भाई'? अयान मुखर्जी ने बताई कब रिलीज होगी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)