नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ अनुसूचित जाति की भावनाओं को आहत करने को लेकर अंधेरी पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी दिल्ली की वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
अब इस मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान के घर की सिक्यूरिटी और बढ़ा दी गई है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. एनसीएससी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में SC-ST एक्ट 2015 के तहत की गई कार्यवाई को लेकर रिपोर्ट तलब की है.
मूवी रिव्यू: दमदार एक्शन से भरपूर है 'टाइगर ज़िंदा है', आपका दिल जीत लेंगे सलमान-कटैरीना
ये है मामला
दरअसल, वाल्मीकि समाज ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की एक आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसके बाद उनकी फिल्म के खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.वहीं, शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद वाल्मीकि समाज ने सलमान और शिल्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
एक और विवाद में फंसे सलमान खान, मुंबई में बढ़ाई गई दबंग खान के घर की सुरक्षा
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
23 Dec 2017 07:34 PM (IST)
वाल्मिकी समाज को लेकर की गई विवादित टिप्पणी मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान के घर की सिक्यूरिटी और बढ़ा दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -