मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान को बेटा हुआ है. दोनों ने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. पटौदी खानदान के सबसे छोटे नवाब का नाम तैमूर अली खान रखा गया है. करीना और सैफ अपने बच्चे के आने से पहले ही उसके लिए कई तैयारियां कर चुके हैं.
करीना ने बेटे तैमूर के डायपर से लेकर उसके पालने तक का इंतजाम पहले से ही कर रखा है. करीना को तैमूर के पैदा होने से कुछ दिनों पहले ही अपने बेटे के लिए शॉपिंग करते देखा गया था.
इंस्टाग्राम पर डायपरड्रामा नाम के अकाउंट ने करीना के छोटे नवाब की इस नर्सरी की तस्वीर शेयर की है. करीना की इस ड्रीम नर्सरी को बिब्स एन क्रिब्स की @rita_kshi ने तैयार किया है.
करीना और सैफ ने एक साथ ‘टशन’, ‘कुर्बान’, ‘एजेंट विनोद’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी.
इससे पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हो चुकी है, जिससे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं.
संबंधित खबरें...http://abpnews.abplive.in/bollywood/kareena-kapoor-khan-blessed-with-a-baby-boy-know-bollywood-reaction-520948
http://abpnews.abplive.in/bollywood/sharmila-tagore-randhir-kapoor-karishma-kunal-khemu-any-many-more-visited-breach-candy-hospital-to-meet-kareena-kapoor-521308
http://abpnews.abplive.in/bollywood/omar-abdullah-and-tarek-fateh-reaction-on-kareena-kapoor-son-521228
http://abpnews.abplive.in/bollywood/both-mother-and-son-are-healthy-and-doing-well-soha-ali-khan-tweeted-520928