Shubhangi Atre Birthday Celebration: केक काटने से पहले अंगूरी भाभी ने किया तिवारी जी को याद, टिल्लू ने सुनाई शायरी तो विभूति ने दी दाद!
शुभांगी अत्रे का बर्थडे सेलिब्रेशन कमाल का था. पूरी स्टार कास्ट और यूनिट के लोग अंगूरी भाभी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. एक खास वीडियो शुभांगी अत्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
![Shubhangi Atre Birthday Celebration: केक काटने से पहले अंगूरी भाभी ने किया तिवारी जी को याद, टिल्लू ने सुनाई शायरी तो विभूति ने दी दाद! See glimpse of Shubhangi Atre Birthday Celebration on bhabiji ghar par hain set Shubhangi Atre Birthday Celebration: केक काटने से पहले अंगूरी भाभी ने किया तिवारी जी को याद, टिल्लू ने सुनाई शायरी तो विभूति ने दी दाद!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/2db8233652bb978b67b06370305e15b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर हर किसी के दिलों पर छा जाने वालीं शुभांगी अत्रे आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं इस खास दिन शो के सेट पर भी सेलिब्रेट किया गया वो भी खास अंदाज में. खुद शुभांगी अत्रे ने इस खास दिन की खास झलक दिखाई है.
शुभांगी अत्रे का बर्थडे सेलिब्रेशन कमाल का था. पूरी स्टार कास्ट और यूनिट के लोग अंगूरी भाभी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. एक खास वीडियो शुभांगी अत्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें शो के लगभग सभी कलाकार नजर आ रहे हैं. तो वहीं पूरी यूनिक एक साथ इक्ठ्ठा हैं.
तिवारी जी को मिस करती दिखीं अंगूरी भाभी
इस वीडियो की शुरूआत में शो से जुड़े खास शख्स शुभांगी अत्रे की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. तो वहीं टिल्लू भी कुछ कम नहीं. जन्मदिन के खास मौके पर शुभांगी अत्रे की तारीफ में टिल्लू शेर पढ़ते हुए सुनाई दे रहे हैं तो वहीं विभूति नारायण मिश्रा दे रहे हैं शेर की दाद. वहीं केक काटने से पहले शुभांगी अत्रे रोहिताश गौड़ को याद करती दिख रही हैं, दरअसल, केक काटने के दौरान रोहिताश गौड़ सेट पर नहीं थे लिहाजा वो अंगूरी भाभी के स्टाइल में उन्हें याद करते दिखीं.
View this post on Instagram
शुभांगी अत्रे 41 साल की हो चुकी हैं और इस वक्त वो छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा हैं. यूं तो वो सालों से एक्टिंग कर रही हैं लेकिन भाबीजी घर पर हैं शो ने उनकी लाइफ बदल दी और उन्हें एक खास पहचान दी. शो के सबसे पॉपुलर किरदार की बात करें तो वो अंगूरी भाभी का ही है. इस शो और इस किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. सबसे ज्यादा देखा जाता है और सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है.
ये भी पढ़ेंः पूनम पांडे ने निकाला अंजली और मुनव्वर पर अपना गुस्सा, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)