मां बनीं अभिनेत्री सनी लियोनी, देखें बेटी निशा के साथ उनकी नई तस्वीरें...
मां-बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं और जमकर शेयर भी की जा रही हैं. सनी की बेटी निशा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है जिसमें डेनियल वेबर को भी देखा जा सकता है.
![मां बनीं अभिनेत्री सनी लियोनी, देखें बेटी निशा के साथ उनकी नई तस्वीरें... See Photos Of Sunny Leone And Her Daughter Nisha Kaur Weber मां बनीं अभिनेत्री सनी लियोनी, देखें बेटी निशा के साथ उनकी नई तस्वीरें...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/22202804/Sunny-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : हाल ही में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल बेवर ने 21 महीने की निशा कौर को गोद लिया. निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं. बॉलीवुड की इस हॉट जोड़ी ने अपनी इस बेटी का नाम निशा कौर बेवर रखा है.
मां-बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं और जमकर शेयर भी की जा रही हैं. सनी की बेटी निशा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है जिसमें डेनियल वेबर को भी देखा जा सकता है.
#SunnyLeone set an example of humanity by adopted a orphan baby girl. #thefashion_file A post shared by TheFashionFile (@thefashion_file) on
मां बनने के बाद सनी लियोनी ने कहा, ”हमने कुछ दिनों पहले ही निशा को गोद लिया है. जैसे ही मुझे निशा की तस्वीर मिली उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हो गई. हमने कुछ दिनों पहले ही इस बात के बारे में सोचा था और इतनी जल्दी हमें ऐसा सौभाग्य मिला. मैं बहुत खुश हूं.”
सनी लियोनी हमेशा काम में ही व्यस्त रहती हैं इस वजह से उन्होंने बच्चा गोद लेने की सोची. इस बारे में उन्होंने कहा, ”हम फैमिली शुरू करने की सोच रहे थे शेड्यूल इतना बिजी था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं था. तो हमने सोचा क्यों न हम बच्चा गोद ले लें. इसके बारे में लोग क्या सोचते हैं मुझे नहीं पता लेकिन चाहे वो मेरा बच्चा हो या मेरा बयोलाजिकल बच्चा हो, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.”
So #happy for @sunnyleone and #danielweber who have welcomed into their lives a little #angel , #nishakaurweber ???? more #love n #power to this #adorable #family ❤️ #parenthood #motherhood #love #bliss ???? A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on
इन दिनों टीवी रिएलिटी शो में होस्ट के तौर पर दिखने वाली इस अभिनेत्री ने कहा, ”यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम दोनों इसके आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से तैयार हैं. हम दोनों फैमिली शुरू करना चाहते हैं और यह बहुत ही शानदार है.”
डेनियल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”लगभग दो साल पहले जब हम एक अनाथालय गए थे तभी हमने एक बच्ची को गोद लेने का आवेदन किया था. वे लोग अद्भुत काम कर रहे हैं लेकिन हमने सोचा कि यह उनकी मदद करने के लिए बहुत अच्छा मौका होगा. बेशक आप उन सभी जरूरत मंद की मदद करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते. शायद इसी तरह से चीजों को शुरू किया जा सकता है.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)