नई दिल्ली : वेस्टइंडीज टूर खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. लेकिन वह अकेले नहीं हैं, उनकी 'गर्लफ्रेंड' और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी विराट के साथ अमेरिका में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें विराट और अनुष्का साथ-साथ नजर आ रहे हैं. न्यूयॉर्क में खींची गई इस तस्वीर में विराट बैग लटकाए और छाता लिए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 26 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. वेस्टइंडीज और श्रीलंका दौरे के बीच लंबे गैप की वजह से ही विराट छुट्टी मनाने अमेरिका पहुंचे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा IIFA 2017 के लिए न्यूयॉर्क गई हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से न्यूयॉर्क की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में विराट ने अपनी कप्तानी और अनुष्का को लेकर मीडिया में एक खुलासा किया था. विराट ने कहा था, ‘जब मैं टेस्ट सीरीज़ के लिए मोहाली में था, तब भी अनुष्का मेरे साथ थी. उस वक्त टेस्ट सीरीज चल रही थी. इसके बाद जब मैं मेलबर्न में था तब भी वो मेरे साथ थी. मेरे पास फोन आया और उन्होंने (बीसीसीआई) भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बारे में जानकारी दी तो मैंने ये बात अनुष्का को बताई, वो बहुत खुश हुईं.’
विराट ने कहा था, ‘उस वक्त मेरी आंखों के आगे से एक मिनट का फ्लैश बैक सा गुजर गया. मुझे याद आया कि कैसे मैं एक एकेडमी में खेलता था, आज यहां तक का सफर तय किया. उस समय मैं बहुत ही इमोशनल हो गया था. मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था कि मेरी लाइफ में ये दिन भी आएगा और मैं उसके साथ शेयर करूंगा. उस पल मेरी आंखों में आंसू थे.’
विराट ने यह भी बताया कि जब-जब मेरे साथ कुछ अच्छा हुआ है, वो हमेशा मेरा साथ देने के लिए मेरे पास होती है.
अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा डिनर पर या आउटिंग करते हुए एक साथ नज़र आते हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर विराट ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने प्यार का इज़हार भी किया था.
मौजूदा समय में विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.