मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान और एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज़ खान की शादी टूटने की कगार पर है. दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जीं भी दे दी है. लेकिन अब दोनों के बीच के रिश्तों में आई खटास कम होती हुई दिख रही है.


 


दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में अरबाज़ खान नज़र आए हैं. एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर बिती रात हुई पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

 



तस्वीर में अरबाज और मलाइका दोनों ही नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि मलाइका ने जब से अरबाज से अलग रहना शुरु किया है, तभी से दोनों बहुत कम मौको पर एक साथ दिखाई पड़ते हैं.