बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा है. उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम है सोना. पिछले दिनों उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस भी यहां खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान उनके भाई केविन भी उनके साथ दिखाई दिए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.



प्रियंका चोपड़ा का ये रेस्टोरेंट एकदम देसी है. जिसमें भारतीयों के फेवरेट फूड सर्व किए जाते हैं. गोलगप्पे से लेकर वड़ा पाव, डोसा समोसा, कुल्चा सब इसके मेन्यू में हैं. यानी अगर आप न्यूयॉर्क में तो कम से कम खाने के लिए इंडिया का मिस नहीं करना पड़ेगा. लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी हल्की करनी पड़ेगी. मुंबई में जो वड़ा पाव महज 20-30 रुपए में मिल जाता है, सोना में उसके लिए 14 डॉलर यानी करीब 1039 रुपए चुकाने पड़ेंगे. 


सिर्फ वडा पाव ही नहीं एक समोसे की कीमत भी यहां 1039 रुपये रखी गई है.


आईए आपको बताते हैं कि प्रियंका के रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड में क्या-क्या है और इसके लिए कितनी कीमत देनी होगी.


प्रियंका के रेस्टोरेंट में समर कॉर्न भेल, हैश ब्राउन आलू टिक्की, वड़ा पाव, समोसा, मटन एग, श्रीखंड परफेट जैसी डिशेज के लिए 14 डॉलर, और श्रीखंड थोड़ा सा सस्ता 12 डॉलर में मिलता है.


सोना में एग से बनी भी कई डिशेज को रखा गया है. इनमें मसाला एग, एग एंड चीज़ डोसा, मशरूम भुर्जी और देसी एग बेनेडिक्ट शामिल हैं इसके लिए 18 से 22 डॉलर देने होंगे.



लार्ज प्लेट की कीमत 18 से 28 डॉलर तक रखी गई हैं. इनमें कर्डमॉम कोकोनट क्रेप्स सबसे सस्ता और कॉन्फिट डक हैश और पूरी की कीमत सबसे ज्यादा है. यहां भारतीय स्वीट्स कोकोनट खीर, मैंगो पेशन शर्बत, वेस्ट बंगाल बक और अमरूद मिमासा को रखा गया है.


ये भी पढ़ें-


Shershah Promotion: कियारा आडवाणी ने 2.1 लाख का गाउन पहनकर किया फिल्म का प्रमोशन, क्या आपने देखीं तस्वीरें?


Kapil Sharma ने लिया Raj Kundra का नाम तो परेशान होकर बोली थीं Shilpa Shetty – ‘मैं कित्थे फंस गई पंजाबियों के बीच’