Seema Deo Death: आनंद और कोरा कागज जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है. उन्हें उम्र संबंधी कई बीमारियां थीं. ऐसे में गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके बेटे अभिनय देव ने इस बात की पुष्टि की है. सीमा 81 वर्ष की थीं और कई बीमारियों से जूझ रही थीं. हालांकि अब तक उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.


अल्जाइमर से थीं पीड़ित
सीमा 80 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.  वो पिछले 3 सालों से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं. सीमा देव के बेटे अभिनय देव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की है. बता दें पिछले कुछ समय से सीमा अपने बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा में रह रही थीं. 2020 में उनके बेटे ने बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरी मां श्रीमती सीमा देव, मराठी फिल्म उद्योग की दिग्गज कलाकार अल्जाइमर से पीड़ित हैं. हम पूरा देव परिवार, उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम कामना करते हैं कि पूरा महाराष्ट्र जो उनसे इतना प्यार करता था, वो भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें.'


शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार
सीमा के बेटे अभिनय देव ने पीटीआई को बताया, 'उम्र संबंधी समस्या के चलते आज सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया है. वो पिछले तीन साल से अधिक समय स डिमंशिया और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं.' बता दें सीमा का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा.


50 सालों के करियर में इन फिल्मों में किया काम
सीमा देव ने अपने 50 साल के करियर में कई मराठी फिल्मों में काम किया था. उनके पति रमेश देव भी मराठी और हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं. वहीं उनके बेटे अभिनय भी एक्टर और निर्देशक हैं.


यह भी पढ़ें: Jawan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर Shah Rukh Khan की Jawan को मिल सकती है 100 करोड़ की बंपर ओपेनिंग, रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़!