Sohail Seema Divorce: जब सीमा खान ने सोहेल के लिए कहा था- 'मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगी', वायरल हो रहा है किस्सा
Sohail Seema Throwback: सोहेल खान और सीमा खान को बीते दिन फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था. दोनों की तलाक की खबरें आते ही इनसे जुड़े पुराने किस्से भी सामने आ रहे हैं.
![Sohail Seema Divorce: जब सीमा खान ने सोहेल के लिए कहा था- 'मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगी', वायरल हो रहा है किस्सा seema khan first statement on seperation with sohail khan throwback story Sohail Seema Divorce: जब सीमा खान ने सोहेल के लिए कहा था- 'मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगी', वायरल हो रहा है किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/9131134ed6bf7c1849759961e4edf754_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sohail Khan Seema Khan Throwback: सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सचदेव ने हमेशा-हमेशा के लिए अलग होने का फैसला लिया है. 24 साल की शादी को खत्म करते हुए दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. बीते दिन दोनों को फैमिली कोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल का नाम ट्रेंड कर रहा है.
इस समय दोनों से जुड़े कई किस्से भी सामने आ रहे हैं. इन्हीं में से एक किस्सा उस वक्त का है जब सीमा सचदेव ने सोहेल खान के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. सीमा खान ने 'Fabulous Lives of Bollywood Wives' के एक एपिसोड में सोहेल खान से अपनी शादीशुदा लाइफ पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं उनसे प्यार करती हूं, मैं हमेशा करूंगी. हमारा रिलेशनशिप काफी शानदार रहा है. यह सिर्फ इतना है कि कभी-कभी जब आप बड़े होते जाते हैं, तो आपके रिश्ते अलग हो जाते हैं और अलग-अलग दिशाओं में चले जाते हैं. मैं इसके लिए कोई माफी नहीं मांगती क्योंकि हम खुश हैं और मेरे बच्चे खुश हैं. हम एक यूनिट की तरह हैं. हमारे लिए, सोहेल और मैं और हमारे बच्चे ही अंत में मायने रखते हैं'. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह और सोहेल पारंपरिक शादी में नहीं हैं लेकिन वह दोनों अब भी एक परिवार की तरह हैं.
सोहेल खान और सीमा खान की लव मैरिज थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. इनके बीच पहली नजर में प्यार हुआ था. सोहेल खान की सीमा से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह अपनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का निर्देशन कर रहे थे. सीमा सोहेल के पास अपने घर से भागकर आई थीं. साल 1998 में दोनों की शादी हुई. दोनों के दो बेटे योहन और निर्वाण हैं.
यह भी पढ़ें-
Kabhi Diwali Kabhi Eid: सलमान खान जल्द शुरू कर सकते हैं 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग, मुंबई में लगा सेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)