किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना ने बताया, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं'
नई दिल्ली: हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज पिछले कापी समय से स्पॉटलाइट से दूर ऐसे में बहुक कम लोग जाने हैं कि सेलेना ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया है. हालांकि ये ऑप्रेशन तो सेलेना ने सितंबर को ही करा लिया था लेकिन इसके बाद अब उन्होंने पहली बार इंटरव्यू दिया है.
इस इंटरव्यू के दौरान सेलेना ने बताया कि अब वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. उन्होंने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब उनके गुर्दे बिल्कुल ठीक हैं. आपको बता दें कि सेलेना को गुर्दे देने वाली और कोई नहीं बल्कि उनकी एक दोस्त हैं जिनका नाम हैं फ्रांसिया रैसा.
अपनी इस दोस्त के बारे में बात करते हुए सेलेना ने कहा कि वो अपना जीवन बचाने के श्रेय अपनी दोस्त को देती है. आपको बता दें कि हॉलीवुड पॉप स्टार सोलेना ल्यूपस जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रही थीं वो भी महज 25 साल की उम्र में.
अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए सेलेना ने बताया कि 'ये जीवन मृत्यु जैसा था.' आपको बता दें कि ऑप्रेशन के बाद सेलेना ने अपनी किडनी डोनर दोस्त के साथ हाथ पकड़े हुए एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
सेलेना के जल्द ठीक होने की दुआ फैंस काफी समय से कर रहे थे. ऐसे में उनका हाल जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे.