सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने हाल ही में अपनी लाइफ के पहले किस के बारे में बात की. सेलेना ने मजाकिया तौर पर कहा है कि डिज्नी के उनके साथी कलाकार डायलन स्प्राउस के साथ उनका पहला किस उनकी जिंदगी के खराब दिनों में से एक रहा है. साल 2006 में डिज्नी चैनल के शो 'द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी' के लिए इन दोनों ने ऑन-स्क्रीन किस किया था.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सेलेना ने इस बात का खुलासा किया है कि उस वक्त डायलन के जुड़वा भाई कोल स्प्राउस उनके क्रश थे, लेकिन शो में उन्हें डायलन को किस करना पड़ा, जिससे वह दुखी हो गई थीं.
'द केली क्लार्कसन शो' पर उन्होंने बताया, "मुझे लगा था कि मैं उनके साथ काम करूंगी." सेलेना ने इस शो में ग्वेन का किरदार निभाया था, जिन्हें स्कूल के एक नाटक में अपने एक साथी कलाकार को चूमना पड़ा था.
इसके बाद, शो की मेजबान क्लार्कसन उनसे पूछती हैं कि क्या वह वाकई में उनका पहला किस था या सिर्फ पर्दे पर ही उनका पहला किस था? इस पर सेलेना कहती हैं, "पर्दे पर! यह मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिनों में से एक है."
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड