Selfiee Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म की ओपनिंग ही बेहद खराब रही थी और तब से फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस ही नसीब नहीं हुई हैं. इसी के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार भी बेहद कम रही हैं. यहां तक कि फिल्म अपने बजट का आधा वसूलने में भी पूरी तरह नाकाम रही हैं.चलिए यहां जानते हैं ‘सेल्फी’ ने रिलीज के 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है.


‘सेल्फी’ का 10वें दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने ‘सेल्फी’ का जमकर प्रमोशन किया था लेकिन फिल्म को इसका कोई फायदा नहीं हुआ और इसकी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस बेहद खराब रही. वैसे ‘सेल्फी’ को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. वे इससे पहले अक्षय कुमार को लीड रोल में लेकर ‘गुड न्यूज’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. हालांकि इस बार राज मेहता और अक्षय की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल रही हैं. ‘सेल्फी’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन महज 2.55  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘सेल्फी’ ने तीसरे दिन 3.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं फिल्म ने चौथे दिन 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.


‘सेल्फी’ ने पांचवें दिन सिर्फ 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की और छठे दिन फिल्म का कलेक्शन महज 1.02 करोड़ रुपये रहा. सातवें दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई और  इसने सिर्फ 95 लाख का बिजनेस किया. आठवें दिन फिल्म महज 0.34  करोड़ रुपये कलेक्शन कर पाई और नौवें दिन ‘सेल्फी’ की कमाई सिर्फ 50 लाख रुपये रही और अब फिल्म के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. फ्लिकॉनक्लिक की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सेल्फी’ दूसरे संडे या रिलीज के 10वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फिलहाल सही आंकड़े आने अभी बाकी हैं. 


बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही ‘सेल्फी 
150 करोड़ के बजट में बनी  ‘सेल्फी’ कॉमेडी और एक्शन की डोज देने के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशाई हुई हैं.  ये फिल्म डिजास्टर बन चुकी है और इसके लिए अपनी लागत का आधा निकाल पाना भी अब काफी मुश्किल हो चुका हैं. 


'सेल्फी' मलयालम फिल्म की रीमेक है
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा ‘सेल्फी’ में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी अहम करिदारों में हैं. अक्षय की फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. ओरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरअमूडू ने लीड रोल प्ले किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. 


ये भी पढ़ें:-Kushboo Sundar ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'मैं आठ साल की थी तब पिता ने मेरे साथ.....'