Selfiee Twitter Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर मोस्ट अवेटेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. वहीं ‘सेल्फी’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने अब अक्षय-इमरान की फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया. चलिए जानते हैं ‘सेल्फी’ दर्शकों की कसौटी पर कितनी खरी उतरी है?
'सेल्फी' को लेकर सोशल मीडिया पर क्या है ऑडियंस की राय
अक्षय और इमरान की कॉमेडी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर ट्विटर पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स है. कई लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, “ अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन होने पर मुझे सेल्फी प्रीमियर, पीवीआर डायनेमिक जूहू जाने का मौका मिला. फर्स्ट हाफ ज्यादा अच्छा नहीं. दूसरा हाफ और भी ज्यादा खराब है. अक्षय सर से ऐसी उम्मीद नहीं थी.”
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होगी 'सेल्फी'
एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर सेल्फ़ी देखना शुरू किया. वन वर्ड-सुस्त और सपाट.अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रूप में पूरी तरह मिसफिट है क्योंकि वह पहले प्लेस में सुपरस्टार नहीं है. कमजोर पटकथा, निर्देशन. बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होगी!”
वेस्ट ऑफ टाइम है 'सेल्फी'
एक और यूजर ने फिल्म को डिजास्टर बताया है. यूजर ने लिखा,“ सेल्फ़ी में है सबकुछ: अक्षय कुमार की ओवरएक्टिंग, फ़िल्म का पहला पार्ट वेस्ट ऑफ टाइम है और दूसरा भाग पूरी तरह Laterine है. #अक्षय कुमार को खुद को पीआरसी टाइप भूमिकाओं में बांधे रखना चाहिए. 2023 की पहली #डिजास्टर होगी. #”
बहुत खराब रीमेक है 'सेल्फी'
एक और यूजर ने रिव्यू में लिखा, “ यह बेकार है, अक्षय सुकुमारन को छू नहीं पाए हैं. आप ज्यादा से ज्यादा सीन के हिसाब से किसी फिल्म को कॉपी कर सकते हैं, लेकिन टैलेंट कम्पैरेबल नहीं है. आपको यह पसंद आ सकता है लेकिन कुछ भी ओरिजनल नहीं है. शॉर्ट में एक बहुत खराब रीमेक.”
कुछ ने फिल्म की तारीफ की
हालांकि कुछ यूजर्स को फिल्म पसंद आई है और उन्होंने अक्षय-इमरान की सेल्फी की तारीफ भी की है.
क्या है सेल्फी की कहानी
सेल्फी की कहानी एक सुपरस्टार (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. वहीं एक पुलिस वाला (इमरान हाशमी) सुपरस्टार का बहुत बड़ा फैन है. हालांकि दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है कि ये एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: बेचारी बनकर अनुज के करीब आएगी माया, दोनों मिलकर अनुपमा से छुपाएंगे एक बड़ा राज!