नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ अब कानूनी एक्शन लेते नजर आ रहे हैं. नाना पाटेकर के एक वकील ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में इसका खुलासा किया है.

नाना के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा, ''हम तनुश्री दत्ता के खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. तनुश्री ने नाना पाटेकर जो झूठे आरोप लगाए हैं हम नोटिस भेजकर उनसे माफी की मांग करेंगे. हम आज ही नोटिस भेजेंगे कि तनुश्री अपने झूठे आरोपों को लेकर नाना से माफी मांगे.''


इससे पहले खुद नाना पाटेकर का भी बयान सामने आया था जो उन्होंने मिरर नाउ से बात करते हुए दिया था. उन्होंने कहा था वो सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग होते हैं ऐसे में ये कैसे मुमकिन है. पर अब क्या कह सकते हैं. कोई भी जो चाहे कह सकता है. मैं भी देख रहा हूं कि इसके खिलाफ क्या कानूनी एक्शन लिए जा सकते हैं.

तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा, सेट पर निर्देशक ने कहा - कपड़े उतारो और नाचो

तनुश्री ने लगाए संगीन आरोप 

तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि 10 साल पहले नाना पाटेकर और फिल्म के निर्देशक ने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया थ. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की.

तनुश्री दत्ता ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मुझे भीड़ से मरवाने की भी हुई थी कोशिश

तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''