मुंबईलंबे इंतजार के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में राजकुमार-श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने पहले ही दिन पर्दे पर धमाल मचा दिया है.


वहीं, दर्शकों की तरफ से इसे पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं दर्शकों को इस फिल्म के कई पहलू बड़े दिलचस्प लगे जबकि क्लाइमैक्स ऐसा लग रहा था जैसे फिल्म अभी खत्म नहीं हुई है. फिल्म की शुरुआत में दर्शकों को ऐसा लगता है कि श्रद्धा कपूर ही स्त्री हैं, जो मर्दों को पूजा वाले दिन पर किडनैप कर लेती है. किडनैप करने के बाद के बाद वह मर्द के कपड़े सिर्फ उस जगह पर छोड़ देती है जहां से उसे किडनैप किया हो. इसके बाद फिल्म में दर्शकों को यह लगता है कि श्रद्धा कपूर स्त्री नहीं हैं लेकिन सच क्या है ये आपको फिल्म देखने के बाद शायद समझ आ सके.


अर्जुन कपूर ने फैन के लिए सीखी साइन लैंग्वेज, शेयर किया ये खास VIDEO


जबकि इस फिल्म का क्लाइमैक्स उसे हराने के लिए उसकी चोटी काट देता है, जिससे उसकी शक्तियां खत्म हो जाती हैं और वह गायब हो जाती है. लेकिन क्लाइमैक्स में श्रद्धा एक बस में जा रही होती हैं और इस दौरान कुछ होता है और फिल्म खत्म हो जाती है.


लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स के बाद भी दर्शक श्रद्धा के रोल के बारे में कन्फ्यूज हैं. इस कन्फ्यूजन को खत्म करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा है कि ये कोई डायरेक्टर या फिल्म के लेखक की गलती नहीं है जो दर्शकों को कन्फ्यूज कर रही है. बल्कि यह इसलिए है क्योंकि दर्शकों की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए टीम ‘स्त्री’ का सीक्वल बना रही है.


‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश के खिलाफ दर्ज मामले को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज


इसके साथ ही दिनेश का कहना है ‘फिल्म के सीक्वल इसलिए बनते हैं क्योंकि फिल्म को उस तरह से लिखा गया होता है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सीक्वल को बनाने की शुरुआत जल्द ही होगी.’ बता दें कि फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ रुपये है. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है.


अक्षय के बाद टॉयलेट पर फिल्म लेकर आ रहे रणवीर शौरी, ट्रेलर देखकर हो जाएंगे खुश