Neena Gupta Sexual Abuse: नीना गुप्ता अपने जमाने की पॉपुलर और ग्लैमरस अभिनेत्री रह चुकी हैं. नीना ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम करके कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. नीना इन दिनों ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही हैं. नीना भले ही आज सफलता का स्वाद चख रही हों, लेकिन उनकी जिंदगी एक समय में किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं थी. कुछ समय पहले नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में आई तमाम तरह की चुनौतियों का जिक्र किया था. इस बायोग्राफी में नीना ने यह भी बताया था कि बचपन में वे यौन शोषण का शिकार हुई थीं. 


मां से छुपाई यौन शोषण की बात 
नीना ने इस बायोग्राफी में बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें एक डॉक्टर और टेलर ने मोलेस्ट किया था और डर के कारण उन्होंने यह बात अपनी मां से छुपाई थी. उन्होंने किताब में बताया था कि ये तब हुआ था, जब वे एक बार अपने भाई के साथ आंख के डॉक्टर के पास गई थीं, जो उनके भाई को वेटिंग रूम में बिठाकर चेकिंग के लिए उन्हें अंदर ले गया था. नीना ने किताब में बताया था, "डॉक्टर ने मेरी आंखों की जांच की और फिर नीचे जाकर जांच करने लगा, जो कि आंखों से संबंधित नहीं था. इस दौरान मैं बहुत डर गई थी और घर जाते हुए मुझे बहुत घृणा महसूस हो रही थी". 


बिन ब्याही मां बनीं नीना 
नीना ने आगे बताया, "मैं घर के कार्नर में लोगों की नजरों से बचकर खूब रोई. मैंने अपनी मां को भी नहीं बताया क्योंकि मुझे लगता था कि वह मेरी ही गलती निकालेंगी. उनको लग सकता था कि शायद मैंने ही उसे कुछ कहा या प्रोवोक किया होगा". इतना ही नहीं, नीना ने अपनी किताब में यह भी बताया है कि एक टेलर ने भी उनके साथ छेड़छाड़ की थी. गौरतलब है कि नीना गुप्ता ने एक समय में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट किया था, जिनसे वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. उस समय विवियन पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे थे, इस वजह से वे नीना को स्वीकार नहीं कर पाए. ऐसे में विवियन से ब्रेकअप के बाद नीना ने मसाबा की सिंगल मदर बनने का फैसला किया और अकेले ही उनकी परवरिश की.


ये भी पढ़ें: 


बॉलीवुड में डेब्यू से पहले Shehnaaz Gill के हाथ लगी इस बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म, झूम उठेंगे फैंस