#MeToo: अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, बताई घर और स्टूडियो में हुई घटना
श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद अब दो और महिलाओं ने सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती सुनाई है.
नई दिल्ली: सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद दो और महिलाओं में अनु मलिक पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. मीडिया के जरिए दोनों महिलाओं ने कंपोजर अनु मलिक पर उत्पीड़न और हमला करने के आरोप लगाए हैं. 90 के दशक की सिंगर ने बताया है कि कैसे अनु मलिक उन्हें गलत तरीके से छूते थे. महिला का कहना है कि वो 1990 में अनु मलिक से महबूब स्टूडियो में मिली थीं जहां वो अपना एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. इस मुलाकात के दौरान अनु मलिक ने अपने शरीर को महिला के शरीर से रगड़ा. अनु मलिक के इस व्यवहार पर जब महिला काफी हैरान हो गई तो उन्होंने तुरन्त माफी मांग ली.
इतना ही नहीं इस महिला ने मिड डे बातचीत के दौरान बताया है कि इस वाकया के कुछ दिनों बाद जब वो अनु मलिक के साथ मिलकर किसी फंड के लिए पैसा जमा करने का काम कर रही थीं. इस सिलसिले में उन्हें अनु मलिक से मुलाकात करने के लिए वो अपनी एक दोस्त के साथ अनु के घर गईं. इस दौरान अनु ने उन्हें अपनी पत्नी और बेटी से मिलवाया. महिला ने बताया है कि इसके कुछ दिनों बाद अनु ने उन्हें अपने घर पर बुलाया. इस बार वो अकेले ही अनु के घर पहुंचीं.
In Pics: ब्लैक हॉट अवतार में इवेंट में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
इसके आगे महिला मे बताया है कि कुछ देर की बातचीत और चर्चा के बाद वो दोनों लॉन्ज में गए जहां अनु उनके पास बैठ गए. इस दौरान उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. महिला ने बताया कि लॉन्ज में अनु ने उनकी स्कर्ट उठाई और अपने पैंट्स नीचे की. इस दौरान दरवाजे की घंटी बजी और महिला खुद को अनु से बचाने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान अनु ने उन्हें पकड़ लिया और माफी मंगने लगे और कहने लगे कि वो बहुत भावुक हैं. महिला ने बताया है कि अनु ने उनसे कहा कि वो किसी को इस बारे में न बताएं क्योंकि कोई भी उन पर भरोसा नहीं करेगा. इसके साथ ही अनु ने महिला को पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी. इसके बाद अनु ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा और दोनों गाड़ी में आ गए जिसके बाद अनु मलिक उन्हें एक खाली मैदान में ले गए.
अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ किया नवरात्रि सेलिब्रेशन, बेहद खास हैं ये तस्वीरें
महिला ने कहा, "अनु ने अपनी पैंट्स की चेन खोली और मुझे कहा कि मैं उन्हें लिक करूं. मैंने उन्हें मना किया और आग्रह किया कि वो मुझे जाने दें, लेकिन उन्होंने मेरे बाल पकड़े और मेरा चेहरा अपनी गोद में रख लिया और गाली देने लगे जैसे वो हमेशा देते हैं." महिला ने बताया कि खिड़की पर एक गार्ड था जैसे ही अनु गार्ड से बात करने लगे वो तुरन्त वहां से भाग गई.
हॉट अंदाज में जिम के बाहर स्पॉट हुईं पूर्व मिस इंडिया सोनल चौहन, यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
वहीं दूसरी महिला की बात करें तो ये सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं. ऐसे में उन्हें रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 10 में भाग लेने के लिए अप्रोच किया गया. इस शो को अनु मलिक, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जज करते हैं. इस महिला ने बताया कि उनके पास शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने का ऑफर आया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि शो के एक जज अनु मलिक हैं जिन्होंने उन्हें सात साल पहले सेक्शुअली हैरेस किया था.
सपना पब्बी ने बताई आपबीती- डायरेक्टर ने ऐसी ब्रा पहनने को किया मजबूर जिसमें.. फिर देखकर हंसता रहा
इस महिला ने बताया है कि वो अपने स्ट्रगल के दिनों में अनु मलिक से मिली थीं. गोरेगांव स्थित सहारा स्टूडियो में जब वो दूसरी बार अनु मलिक से मिलीं तो अनु मलिक ने उनसे पूछा कि क्या उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है. जब महिला ने मना किया कि उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं हैं तो अनु ने उनसे कहा कि फिर तो वो काफी अकेली हैं. महिला ने बताया कि इसके बाद अनु ने उन्हें कहा कि जब वो उनसे अगली बार मिले तो शिफॉन की साड़ी पहने.
#MeToo पर तापसी पन्नू को लेकर यूजर ने किया ऐसा भद्दा ट्वीट, अभिनेत्री ने लगा दी फटकार
इस वाकया के बारे में बात करते हुए इस महिला ने बताया कि जब वो वहां से जाने की कोशिश कर रही थी तो अनु ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और गले लगा लिया और अपने हाथ महिला के शरीर पर फेरने लगे. उन्होंने बताया कि वो इस दौरान साउंड प्रूफ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में थे जिसके कारण वो चिल्ला भी नहीं पा रही थीं. महिला ने अनु को दूर धक्का दिया. इसपर अनु ने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं, मैं एक संवेदनशील व्यक्ति हूं."
आपको बता दें कि इससे पहले श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. अनु ने सोना को जानने से इंकार कर दिया था और श्वेता के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था.